रिश्ते, ये अनमोल !!
बहुत होते हैं, दुनिया में लोग
जो सिर्फ अपनी बीन बजाते है
अपने मतलब के खातिर फिर
गधे को भी बाप बनाते हैं।
अच्छे होते हैं लोग वही,
जो कड़वा बोल जाते हैं
क्यूंकि अक्सर सच्चे बोल ही
मन को चुभ जाते हैं।
वो लाख गुना अच्छे हैं जो,
मन में कोई बैर ना रखे
बचकर रहिएगा पर उनसे
जो मिश्री से झलकाते है।
दुनिया में कोई ऐसा नहीं,
जो हर तरह से सही हो
बस यही बताने वाले लोग
अपनो से दूर हो जाते हैं
ये रिश्तों के धागे बड़े अनमोल,
अनकही बातों से टूट जाते हैं।
जो समझ गया इनको रखना,
अटूट बंधन से जुड़ जाते हैं।